उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी किया येलो अलर्ट, दी यह सलाह

जुलाई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी हो रहीं हैं।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम ​विभाग ने 14 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आज पहाड़ों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। राज्य में चारधाम या अन्य स्थानों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्री-पर्यटक सतर्क रहें और यात्रा करते समय खड़ी ढलानों पर नजर रखें। नदी, नालों, निचले इलाकों के समीप रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सावधान रहने की जरुरत है। पर्वतारोहण अभियान, सर्द व गीली स्थितियों के लिए एहतियात की जरुरत है। वाहन से यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम 

अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।