जून का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज प्रदेश में मौसम बदलेगा। उत्तराखंड मौसम विभाग ने मौसम को लेकर एक बार फिर से चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी चेतावनी में उत्तराखंड के 9 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्व अनुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी टिहरी पौड़ी हरिद्वार नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, इन जिलों में बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बारिश के आसार हैं। वहीं अब मौसम में बदलाव जारी है।