सितंबर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब सितंबर के महीने में धीरे-धीरे गर्मी में भी बदलाव होने लगेगा।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
उत्तराखंड में आज भारी बारिश को दौरा जारी रहेगा, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 13 में से 11 जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार एवं यूएसनगर को छोड़कर सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तेज दौर होने की संभावना है। पहाड़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। बीते गुरुवार को सुबह से धूप रहीं। आज बारिश के आसार हैं।