उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम विभाग की चेतावनी, अलर्ट मोड पर पुलिस- प्रशासन, रहें सतर्क

जुलाई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी हो रहीं हैं।

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है। राज्य के अन्य जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ बिजली गरजने एवं तीव्र से तीव्र दौर बारिश के होने की संभावना है। ऐसे में लोगों से अपील है कि पर्वतीय जिलों में सफर के दौरान वह सतर्क रहें।

अल्मोड़ा में आज का मौसम 

अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।