उत्तराखंड मौसम अपडेट: मानसून की बारिश का कहर, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

जुलाई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी हो रहीं हैं।

उत्तराखंड में आज का मौसम

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है, जिससे प्रदेश में हालात खराब हो सकते हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर अल्मोड़ा जिलों में विशेषकर रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम 

अल्मोड़ा में आज बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।