उत्तराखंड मौसम अपडेट: मानसून की बारिश ने पकड़ी रफ्तार, नदी नाले उफान पर, कुमाऊँ के जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

जुलाई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी हो रहीं हैं।

उत्तराखंड का आज का मौसम

उत्तराखंड में मानसून की वर्षा ने जोर पकड़ लिया है। खासकर कुमाऊं में ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा के कारण भूस्खलन भी होने लगा है, जिससे कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार टिहरी और पौड़ी जिले में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है, जिसे लेकर आरेंज अलर्ट और शेष जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन कहीं-कहीं अतिवृष्टि के आसार हैं।

अल्मोड़ा में आज का मौसम 

अल्मोड़ा में आज तेज बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।