उत्तराखंड मौसम अपडेट: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का नहीं दिख रहा असर, मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट

दिसम्बर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह शाम ठिठुरन बढ़ गई है।

उत्तराखंड में आज रहेगी धूप और बारिश-

मौसम विभाग के डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड में इसका कुछ ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि आज पहाड़ से लेकर मैदान तक जरूर बादल छाए रह सकते है। आज 13 दिसंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में छुटपुट बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना दिखाई दे रही है।

अल्मोड़ा में रहेगी धूप-

आज अल्मोड़ा जिले में धूप के साथ बादल छाए रहने के आसार हैं। बीते मंगलवार को अल्मोड़ा में सुबह से कोहरा छाया रहा। दोपहर में हल्की धूप का दौर जारी रहा।