उत्तराखंड मौसम अपडेट: सुबह शाम गुलाबी ठंड शुरू, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

अक्टूबर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब अक्टूबर के महीने में धीरे-धीरे गर्मी में भी बदलाव होने लग गया है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में सुबह और शाम के समय में गुलाबी सर्दी शुरू हो गई है। दोपहर के समय में यहां पर भी गर्मी का पड़ रही है, लेकिन अब मौसम करवट बदल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज दोपहर के समय कुछ उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। आने वाले समय में मौसम में शुष्कता देखने को मिल सकती है।

 अल्मोड़ा में आज का मौसम

 अल्मोड़ा में आज धूप के साथ बादल छाए रहेंगे। वहीं मौसम में बदलाव के साथ ठंड में इजाफा हो गया है। आज हल्की बारिश के आसार हैं।