मई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 2 दिन बाद प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का होने का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 31 मई से लेकर 2 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 मई को प्रदेश भर में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में 30-40 किमी. की रफ्तार से तेज हवाऐं चलेंगी। 2 जून तक उत्तराखंड में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर जा रहे लोग भी राहत भरी सांस ले सकेंगे।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।