उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट, पर्वतीय जिलों में सावधानी बरतने की सलाह

सितंबर का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम में बदलाव दिख रहा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज प्रदेश में मौसम बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से तीव्र दौर होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के देहरादून व नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। इसे लेकर यलो अलर्ट ही जारी किया गया है।वहीं, पर्वतीय जिलों व ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से दौर हो सकते हैं। मौसम का मिजाज अगले कुछ दिन इसी प्रकार का बना रह सकता है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव जारी है।