दिसंबर का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम में बदलाव दिख रहा है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने के कारण दिन के समय पर सामान्य से अधिक बना हुआ है लेकिन रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है। फिलहाल मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन आने की संभावना नहीं है लेकिन दो दिन के बाद पारे में और गिरावट आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 दिसंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान भी जारी किया है। जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं जनवरी 2026 में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने तथा शीत लहर की लंबे अवधि तक बने रहने की उम्मीद है। इससे ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के आसार हैं। सुबह-शाम ठंड में बढ़ोत्तरी हो रही है ।