जनवरी का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब तेजी से ठंड में इजाफा होने लगा है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पहाड़ों में जहां शानदार धूप खिल रही है, वहीं तराई और भाबर क्षेत्र में कोहरा और बादलों ने दिक्कतें बढ़ाई है। हल्द्वानी, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, थल, और बागेश्वर जैसे इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखी ठंड परेशान करेगी। मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाने और पहाड़ों में पाला पड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज 11 और 12 जनवरी को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की बंदूाबांदी भी हो सकती है। जिससे ठंड और बढ़ेगी।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बादल छाए रहने के आसार हैं। वहीं मौसम में बदलाव के साथ तेजी से ठंड में इजाफा हो रहा है।