उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम शुष्क होने के साथ बढ़ने लगा तापमान, यहां देखें मौसम का पूर्वानुमान

मार्च का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में इस बार गर्मी जल्दी ही अपना असर दिखाने लगी है। प्रदेशभर में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क ही रहेगा। दूसरी ओर, मैदानी और पर्वतीय शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा। ऐसे में लोगों को गर्मी सताएगी। उत्तराखंड के मैदानी शहरों की बात करें तो देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, विकासनगर, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा हो रहा है। 28 मार्च को प्रदेश के तीन पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार है। चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

 अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के आसार हैं। अब मौसम में बदलाव होने लगा है। गर्मी में इजाफा होने लगा है।