उत्तराखंड मौसम अपडेट: मानसून की दस्तक के बाद बदला मौसम, इन जिलों में बरसेगी आफत, जारी हुई चेतावनी

जुलाई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।

उत्तराखंड का आज का मौसम

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे राज्य के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में आंधी और भारी बारिश का अनुमान जताया है, जबकि देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भयंकर तरीके से पानी गिर सकता है, जिसके लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम 

अल्मोड़ा में आज तेज बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।