फरवरी का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ली है। मौसम विभाग केंद्र ने आज (सोमवार) के लिए अपेडट जारी किया है। उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में फिर से हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। पर्वतीय जिले पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी के कुछ इलाकों में मौसम बदलने की संभावना है और हल्की से हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। देहरादून के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज मौसम शुष्क रहेगा। वहीं मौसम में बदलाव के साथ सुबह-शाम ठंड पड़ रही है।