अप्रैल का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। मौसम विभाग ने आज बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और हल्की वर्षा की संभावना भी जताई गई है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, देहरादून, उधम सिंह नगर, टिहरी और हरिद्वार जिलों में भी कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। अन्य क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बारिश के आसार हैं। वहीं अब मौसम में बदलाव होने लगा है। गर्मी में इजाफा होने लगा है।