उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम बदल रहा करवट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

दिसंबर का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब तेजी से ठंड में इजाफा होने लगा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

देवभूमि उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने बारिश, आकाशीय बिजली और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

 अल्मोड़ा में आज बादल छाए रहने के आसार हैं। वहीं मौसम में बदलाव के साथ तेजी से ठंड में इजाफा हो रहा है।