उत्तराखंड मौसम अपडेट: बदल गया मौसम का मिजाज, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

मई महीने की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में मौसम को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है‌। मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से मुख्यत: बादल छाये रहने के आसार हैं। जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ अंधड़ चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

अल्मोड़ा का आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।