उत्तराखंड मौसम अपडेट: फिर बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

फरवरी का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ली है। मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड में 21 फरवरी को मौसम बदला नजर आएगा। उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। 21 फरवरी को उत्तराखंड के सीमांत जिलों में हल्की बारिश होगी। हालांकि इस दिन राज्य के ज्यादातर जगहों में मौसम साफ रहेगा। स्थानीय लोगों को भी आस है कि बारिश के चलते फिर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में बिजली गरजने के साथ-साथ बारिश होने के आसार हैं।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज मौसम शुष्क रहेगा। वहीं मौसम में बदलाव के साथ सुबह-शाम ठंड पड़ रही है।