अप्रैल का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड मौसम पर फिर अपडेट सामने आया है। बरसात के बाद दो दिन तक आसमान में धूल खिलने के बाद फिर से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पांच जिलों में 16 अप्रैल से बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार 16 अप्रैल से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में हल्की बारिश के आसार है। 15, 16 एवं 17 अप्रैल को इन जिलों में बारिश जारी रह सकती है। इसके अलावा 18, 19, 20 को प्रदेशभर में बारिश के आसार जताए गए हैं।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के आसार हैं। वहीं अब मौसम में बदलाव होने लगा है। गर्मी में इजाफा होने लगा है।