उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज से फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों और मैदानों में होगी बारिश

मार्च का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह शाम ठिठुरन हो रहीं हैं। दोपहर में खिलखिलाती धूप के साथ मौसम में बदलाव हो रहा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग देहरादून के अनुसार, 11 से 13 मार्च तक कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। पर्वतीय जिलों में 11 मार्च से बारिश और मैदानी इलाकों में 12 मार्च को कहीं हल्की और मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। सप्ताह भर पहले हुई बारिश के बाद लगातार दिन में तेज धूप हो रही थी लेकिन अब फिर बारिश के आसार बन रहे हैं।

अल्मोड़ा का आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज बादल छाए रहने के साथ धूप के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।