जून का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज प्रदेश में मौसम बदलेगा। आज नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशिय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है। अगले तीन-चार दिन मौसम का मिजाज इसी तरह का बदला रहेगा। उत्तराखंड में मॉनसून का आगमन अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है। आईएमडी के अनुसार, मॉनसून 27 मई को केरल में दस्तक दे चुका है और सामान्यतः 15-20 दिन में यह उत्तर भारत पहुंचता है। इस हिसाब से, उत्तराखंड में 15 से 20 जून के बीच मॉनसून की एंट्री की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल 16 जून तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वही मानसून के 20 जून के बाद ही आने की संभावना है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बारिश के आसार हैं। वहीं अब मौसम में भी बदलाव जारी है। तेजी से गर्मी में इजाफा हो रहा है।