उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम बदलेगा तेवर, आज इन जिलों में बारिश और तेज तूफान का अलर्ट

आज मार्च महीने का आखिरी दिन है। मौसम में बदलाव होने लगा है। इसके साथ ही अब गर्मी की शुरुआत होने लगी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

आज 31 मार्च को राज्य में मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने आज 31 मार्च को खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग देहरादून के अनुसार आज 31 मार्च को कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, व पिथौरागढ़ के ज्यादातर क्षेत्रों और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

अल्मोड़ा का आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।