उत्तराखंड मौसम अपडेट: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बदलेगा मौसम, शुरू होगा बारिश का दौर, अलर्ट जारी

अप्रैल का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक गर्मी चरम पर पहुंच गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 29 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है। यह विक्षोभ तेज हवाओं, मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि का कारण बन रहा है। आज मंगलवार, 29 अप्रैल से बारिश का दौर शुरू होगा, जो लगातार चार दिन तक जारी रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके बाद बुधवार को बारिश का दायरा 12 जिलों तक बढ़ जाएगा। केवल हरिद्वार ऐसा जिला होगा जहां बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

 अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के आसार हैं। वहीं अब मौसम में बदलाव होने लगा है। गर्मी में इजाफा होने लगा है।