मार्च का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मार्च के अंत तक मौसम शुष्क बना हुआ है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। यानी फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी दिनों में भी कोई खास बदलाव नहीं होगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी और लोगों को गर्मी का एहसास होगा। गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों को सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। दिन में बाहर निकलते समय हल्के और सूती कपड़े पहनें, खूब पानी पिएं और तेज धूप से बचने की कोशिश करें।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के आसार हैं। वहीं मौसम में बदलाव के साथ सुबह-शाम ठंड पड़ रही है।