जुलाई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी हो रहीं हैं।
उत्तराखंड में आज का मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत ऊधमसिंहनगर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। किसानों के लिए बारिश फायदेमंद हो सकती है, लेकिन तेज बारिश से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज भारी बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।