उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत के मामले में सीएम को पत्र भेजकर न्याय की गुहार की है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि खड़कपुर देवीपुरा निवासी हरदीप सिंह ने 3 अक्टूबर को परसों पीड़ा होने पर उसने अपनी पत्नी को बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था! अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर ने पहले नॉर्मल डिलीवरी की बात की लेकिन 4 अक्टूबर को सुबह ऑपरेशन से डिलीवरी होने पर पुत्री को जन्म दिया। इस डिलीवरी के बाद खून चढ़ाते समय उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई। जिस पर आरोप लगाया कि अस्पताल स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा गया लेकिन स्टाफ ने बातों को नजरअंदाज कर दिया। रात को अस्पताल स्टाफ ने सूचना दी कि उसकी पत्नी नैंसी की मृत्यु हो गई है। वहीं कहा कि महिला डॉक्टर और स्टाफ द्वारा लापरवाही बारतने के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई।
की न्याय की मांग
जिसके बाद थाना आईटीआई में घटना की तहरीर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस द्वारा एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर पति ने सीएम को पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुहार लगाइ है।