रूड़की: बिंडुखड़क गांव में बृहस्पतिवार रात शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करते हुए युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस बीच दोनों पक्षों की ओर से तमंचे से फायरिंग की गई, जिससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक फरार हो चुके थे।
मुकदमा दर्ज
एक युवक राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की डीजे पर डांस करते समय दीपक, गौरव, महकार और रितिक ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली चला दी। गोली उसके पास से होकर गुजर गई। दूसरे पक्ष के महकार ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही विशाल, विक्रांत, रक्षित, आयुष और तनिक ने मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली चला दी। किसी तरह उसने भागकर जान बचाई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मारपीट और जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।