उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर ऋषिकेश से सामने आई है। यहां एक कांस्टेबल पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।
मुकदमा दर्ज-
जानकारी के अनुसार ये घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है । जब दिनेश सिंह निवासी तलाई डोबरा पोस्ट मराल नीलकंठ यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल चाकू लेकर एसपीएस अस्पताल पहुंचा। जहां उसकी पत्नी अनीता ट्रामा सेंटर के वार्ड में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को दिनेश सिंह ने अपनी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया था और जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे भर्ती कराया था और वहां उसका इलाज चल रहा था। तभी दिनेश ने वार्ड में घुसकर अनीता की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया और उसका खून बहने लगा। अनीता के चिल्लाने की आवाज सुनकर चिकित्साकर्मी मौके पर पहुंचे तो दिनेश वहां से भाग गया। इसके बाद कांस्टेबल कोतवाली पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में ससुर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।