उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स की करेगा मेजबानी, खिलाड़ियों में उत्साह

उत्तराखंड में अगले साल 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन प्रस्तावित हुआ है। जिसके लिए राष्ट्रीय खेलों के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। जिसमें हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में 30 करोड़ की लागत से हॉकी, कुश्ती और घुड़सवारी के लिए मैदान तैयार किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित-

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित किया जाएगा। इससे पहले छत्तीसगढ़ में 37वें राष्ट्रीय खेल आयोजित हुए थे। उत्तराखण्ड राज्य में सरकार इनकी तैयारियों में लगी है।