उत्तराखंड: लैंसडाउन की सेवा एक नेता की तरह नहीं बल्कि बेटी की तरह करूँगी- अनुकृति गुसाईं

उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव है।कांग्रेस में अनुकृति गुसाईं को लैंसडौन से कांग्रेस का टिकट मिला है।

क्षेत्र में करना चाहती हूँ बदलाव-

इस संबंध में अनुकृति गुसाईं ने बुधवार को कहा कि ”लैंसडौन मेरा घर है। मैं यही पैदा हुई, पली-बढ़ी। अब जब मैं राजनीति में प्रवेश कर रही हूं, मैं अपने घर की सेवा एक बेटी के रूप में करना चाहती हूं, न कि बहु के रूप में।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर वह चुनाव जीतीं तो अपने क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और कनेक्टिविटी (परिवहन सुविधा) बढाने पर ज्यादा ध्यान देंगी। इसके अलावा लैंसडौन में मोबाइल टॉवर, अस्पतालों, सड़कों और स्कूलों की खराब स्थिति, कष्टदायक है।” अनुकृति ने कहा, ”मैं वह सब बदलना चाहती हूं।”