उत्तराखंड: अबेकस प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को किया गया सम्मानित, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। चैपियंस वर्ल्ड की ओर से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की अबेकस प्रतियोगिता आयोजित हुई।

इतने छात्रों ने किया था प्रतिभाग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो अक्तूबर और नवंबर में हुई। अक्तूबर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 16392 और नवंबर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 31 देशों के 26379 छात्रों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें इस प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को चंडीगढ़ स्थित पंजाब कला भवन में सम्मानित किया गया।

किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में उत्तराखंड के आठ छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया। प्रांजल गैरोला को पहले सत्र में पहली रैंक, दिव्यांशु साहू को पहले सत्र में दूसरी रैंक, अंकिशा मित्तल को चौथे सत्र में दूसरी रैंक, केएम अंकिशा को पहले सत्र में तीसरी रैंक, मान्या झिकवार को तीसरे सत्र में तीसरी रैंक, अग्रिमा रावत को चौथे सत्र में तीसरी रैंक, अमव सैनी को आठवें टर्म में दूसरी रैंक और हर्षित मेहरा को विशेष श्रेणी में तीसरी रैंक मिली। इसके अलावा 20 विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।