उत्तराखंड: तीनों धामों के कपाट बंद होने के साथ ही पंजीकरण भी हुए बंद

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा समापन की ओर है। इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम, यमनोत्री धाम और गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं।

पंजीकरण बंद

वही जल्द 19 नवंबर को विधि विधान के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट भी बंद हो जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद पर्यटन विभाग ने यात्रा पंजीकरण बंद कर दिया है। पंजीकरण पोर्टल बदरीनाथ धाम के लिए खुला है।