उत्तराखंड: खेत में पड़ा मिला महिला का शव, दुष्कर्म की आशंका,हिरासत में  ठेकेदार

यहां गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर, ग्राम कनोरी निवासी भूप सिंह ने बताया 28 मई को सुबह 7 बजे मेरी पत्नी (मृतका)सावित्री 45 वर्षीय मजदूरी करने के लिए नन्हे ठेकेदार के साथ काम करने के लिए गई थी। देर शाम तक घर नहीं पहुंची तब सुबह जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट चौराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत को दी। परिजनों ने भी ढूंढना शुरू कर दिया वहीं पुलिस भी महिला ढूंढने का प्रयास कर रही थी।

ग्रामीण को दिखाई दिया शव

इस बीच घास काटने गए एक ग्रामीण द्वारा गन्ने के खेत में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गन्ने के खेत में शव को अर्धनग्न अवस्था में देख कर जांच पड़ताल की। जिसके गले पर कटे हुए के निशान थे और महिला का शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ बलात्कार किया गया हो। महिला हत्यारों के बीच काफी संघर्ष रहा है क्योंकि काफी बीच के गन्ने के पौधे टूटे हुए थे और हत्या कर शव को लगभग 20 मीटर दूरी पर खींचकर गन्ने के खेत में ही डाला गया। शव को यूकेलिप्टस की झाड़ियों से ढकने का प्रयास भी किया गया था। पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए नन्हे ठेकेदार को भी हिरासत में ले लिया है बता दें कि मृतका सावित्री देवी के तीन बच्चे हैं जिसमें 2 लड़के और एक बेटी है। जिसमें 2 बच्चों की शादी हो गई है।