उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए घर बैठे आप भी कर सकते हैं पूजा-अर्चना के लिए ऑनलाइन बुकिंग, यहां करें पंजीकरण

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का जल्द आगाज होने वाला है। आगामी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रहीं हैं।

देखें वेबसाइट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 अप्रैल 2025, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चारधाम यात्रा का आगाज होगा। इस दिन गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10:30 बजे खोले जाएंगे। इसके अलावा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025, रविवार को खुलेंगे। वहीं आप भी चारधाम यात्रा के दौरान पूजा अर्चना करना चाहते हैं तो इसके लिए आप पहले से ही बुकिंग कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत घर बैठे पूजा करवाने वाले भक्तों के नाम से विधिवत पूजा की जाती है बाद में धाम का पवित्र प्रसाद उनके पते पर भेजा जाता है। श्रद्धालु https://badrinath-kedarnath.gov.in वेबसाइट पर जाकर पूजा-अर्चना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।