उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 315 बोर के तमंचे व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
मुकदमा दर्ज-
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम हल्का नंबर एक चौकी प्रभारी रूबी मौर्य पुलिस टीम के साथ गश्त कर रही थी। इसी बीच धनोरी के पास एक संदिग्ध युवक उनको घूमता दिखाई दिया। जिसको उन्होंने रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने दौड़ कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक की जेब से एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम कचनाल गाजी निवासी आनंदपाल पुत्र राधेश्याम बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।