यहां एक युवक ने ब्याजिओ से तंग आकर फांसी लगा ली । मरने से पहले युवक ने कई वीडियो बना कर ब्याज़ियो से तंग आकर आत्महत्या करने और मुख्यमंत्री सहित पुलिस से ब्याजियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।
जानें पूरा मामला
सोमवार को खटीमा में वार्ड नम्बर पांच निवासी अकील अहमद पुत्र स्वर्गीय जलील अहमद ने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली । मृतक की पत्नी मेराज ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर सौंप कर कहा कि उसके पति अकील की कंजाबाग रोड मे शाहजी आटो सर्विस के नाम से दुकान है । प्रार्थी का पति पिछले काफी समय से परेशान होकर गुमसुम रह रहा था । उसके व्यवहार में काफी परिवर्तन आ गया था काफी बार पूछने पर पति द्वारा स्वास्थ ठीक नहीं कहकर बात टाल दी गई लेकिन बार-बार पूछने पर उसके पति ने बताया कि उसने कई लोगों से रुपए ले रखे हैं उन लोगों ने उसका जीना हराम कर दिया है यह लोग मुझे रास्ते में रोककर बेइज्जत करते हैं वह दुकान व मकान पर कब्जा करने की बात करते हैं काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहे हैं जिस कारण में काफी परेशान हूं अगर इन लोगों ने मुझे ज्यादा परेशान किया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा मेरा पति काफी तनाव में थे ।
जिसको लेकर वह जन सेवा केंद्र गए और वहां रकम दोनों के खाते में डलवाए
प्रार्थी ने बताया कि मेरे पति के द्वारा ₹30000 मांगे गए जब मैंने उनसे पूछा तो उसने कहा कि मुझे वाहिद और नीरज शर्मा में बहुत ज्यादा परेशान कर रखा है मुझे उन दोनों के खाते में रकम डालनी है जिसको लेकर वह जन सेवा केंद्र गए और वहां रकम दोनों के खाते में डलवाए । वहां से आने के बाद वह गुपचुप हो गए और अपने कमरे में चले गए । दोपहर 2:00 बजे जब (पत्नी) द्वारा पुत्र से कहा गया कि पापा को खाने के लिए बुला लो तो आवाज देने पर उन्होंने कमरा नहीं खोला तब खिड़की से झांक कर देखा तो पति का शव पंखे से लटका हुआ था । जिसे देखकर पुत्र की चीख निकल गई पुत्र व पत्नी की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए । जहां से शव को पंखे से उतारा गया और निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मोबाइल चेक करने पर यह बात आई सामने
पति का मोबाइल चेक करने पर पता चला कि उसने उसकी मौत के जिम्मेदार भैया जियो को बताया जिसकी वजह से पति ने आत्महत्या कर ली । वहीं घर के कमरे से एक डायरी प्राप्त हुई है जिसमें आधा दर्जन के आसपास लोगों के नाम लिखे हुए हैं जिनमें ब्याज पर रकम देने वालों के नाम है ।
प्रार्थी ने कठोर कारवाई की मांग की
अत्यधिक मानसिक उत्पीड़न किए जाने से प्रार्थी के पति द्वारा ना चाह कर भी आत्महत्या की गई । प्रार्थी ने पति की मौत के जिम्मेदार लोग और अन्य लोग जिन्होंने ब्याज पर रकम दी है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाने की मांग की है।