उत्तराखंड: सीएम धामी के हल्द्वानी आगमन का यूथ कांग्रेसियों द्वारा किया गया विरोध, कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आ रही है । यहां सीएम धामी के हल्द्वानी आगमन का यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया । जिसके बाद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।  इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेसियों के बीच कई बार धक्का-मुक्की की भी नौबत भी आई।

यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीएम पुष्कर धामी को दिखाने जा रहे थे काले झंडे

बता दें कि नकल विरोधी अध्यादेश को लेकर सीएम का आभार जताने के लिए भाजयुमो द्वारा आभार रैली का आयोजन किया जा रहा है । जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन का यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया चौराहे के पास विरोध किया। यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीएम पुष्कर धामी को काले झंडे दिखाने जा रहे थे। पुलिस की तीखी नोकझोंक के बाद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया । सीबीआई जांच की मांग को लेकर यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा एवं पुष्कर धामी के कार्यक्रम का विरोध किया गया । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, उपाध्यक्ष हेमंत साहू समेत आधा दर्जन यूथ कांग्रेसियों को पुलिस ने तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क से ही उठा कर ले गई ।