उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बीते कल को दर्दनाक हादसा हो गया। रामपुरा के राजेंद्र कोली निवासी वार्ड नंबर 22 इमली मोहल्ला क्षेत्र में कल्याणी नदी में पानी अधिक होने से राजेंद्र कोली उसमें डूब गया। एसडीआरएफ की टीम राजेंद्र कोली की तलाश में जुटी है।
सर्च ऑपरेशन के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग
जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिला प्रशासन वाह पुलिस प्रशासन व रुद्रपुर के आपदा प्रबंध केंद्र को सुबह सूचना मिली की राजेंद्र कोली नदी में बह गया। जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। वार्ड नंबर 22 रामपुरा निवासी राजेंद्र कोहली 35 पुत्र ओम प्रकाश मजदूरी का काम करता है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र सुबह सात बजे घर से निकला था। इसके बाद वह कल्याणी नदी के पास पहुंचा। इस दौरान पास लोगों ने देखा की राजेंद्र नदी में बह रहा है। मौके पर उपस्थित लोगों ने उसको बचाने का प्रयास किया लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण वह बहता चला गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। सुबह 9 बजे परिजनों को पता चला किराजेंद्र कल्याणी नदी में बह गया है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रिसर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं दोपहर एक बजे तक वही दोपहर तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
आखिर क्या थी युवक की कल्याणी नदी के पास जाने की वजह
मामले में युवक के परिजनों का कहना है कि वह सुबह सात बजे घर से चला गया था। इस दौरान वह कल्याणी नदी के पास चला गया था वहां उसका पैर फिसलने से वहां से वह नदी में गिर गया। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक ने शराब का सेवन किया था। इस बीच वो कल्याणी नदी में नहाने के लिए चला गया था। इस दौरान नदी का बहाव भी तेज हो गया था इस कारण वह इस दौरान नदी का बहाव भी तेज हो गया था। इस कारण से वहा नदी में बह गया।
उपस्थित रहे
इस दौरान मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम मनोज कत्याल , रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौड़ ,रामपुरा चौकी इंचार्ज के जी आर्य, समाजसेवी संजय ठुकराल ,विपिन शर्मा बिट्टू, बंटी कोली ,अंकित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।