उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे पटरी के किनारे युवक घायल अवस्था में मिला, हायर सेंटर रेफर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चंपावत के खटीमा में संदिग्ध अवस्था में बरी अंजनिया निवासी एक व्यक्ति को देर रात 108 से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

रेलवे पटरी के किनारे घायल अवस्था में मिला युवक

बरी अंजनिया निवासी हरदीप सिंह घर से काफी देर से निकला हुआ था। देर रात घर नहीं पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने जब हरदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह की खोजबीन की तो वह रेलवे पटरी किनारे घायल अवस्था में मिला। युवक का एक हाथ कटा हुआ था जिससे काफी रक्त श्राव हो रहा था।

हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर

आनन फानन में परिजनों ने 108 से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है युवक नशे का आदि है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।