उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एक युवक की किसी ने हत्या कर दी और जंगल में शव फेंक दिया।
युवक की हत्या-
जानकारी के अनुसार मसूरी में हाथीपांव पार्क एस्टेट स्थित जार्ज एवरेस्ट में फूड वैन चलाने वाले व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। जिसकी पहचान जौनसार के जखनोग लखवाड़ गांव निवासी सुनील के रूप में हुई है। वह रात में जंगल के बीच बनी एक झोपड़ी में सोता था। जो गुरूवार से लापता था। जिसका शव शुक्रवार को जार्ज एवरेस्ट हाउस के पास जंगल में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।