उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में इन दिनों UKSSSC की ओर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुए है। इसी बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC की फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर युवाओं को नियुक्ति पत्र भेजे जाने की खबर सामने आई है।
भेजा फर्जी नियुक्ति पत्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि पीएसी के एक जवान ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC की फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर एक महिला को नियुक्ति पत्र भेज दिया। बताया कि आयोग ने जुलाई में विभिन्न पदों पर भर्ती की थी। जिसमें इस महिला ने भी परीक्षा दी थी। इसके अलावा आयोग के सचिव के व्हाट्सऐप पर स्नातक स्तरीय परीक्षा में आठ अभ्यर्थियों को नामांकित करते हुए फर्जी नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ था।
जांच शुरू
जिसके बाद स संबंध में जांच में पता चला कि यह ईमेल आईडी 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज भट्ट के मोबाइल से बनी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।