उत्तराखंड: युवा हो जाएं तैयार, सैनिक कल्याण विभाग की ओर से दिया जाएगा 56 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी खबर है। सेना की तैयारी कर रहे युवा तैयार हो जाएं।

निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूतपूर्व सैनिकों और सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, नौ सेना, वायु सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बल में भर्ती के लिए जिला सैनिक कल्याण विभाग की ओर से 56 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए देहरादून जिले में चयन प्रक्रिया होगी। जो 10 जून से शुरू होगी।

10 से 15 जून के बीच होगी चयन प्रक्रिया

बताया कि देहरादून जिले के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 10 से 15 जून के बीच जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय देहरादून में किया जाएगा। बाकी जिलों में चयन प्रक्रिया संबंधित जिलों में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करेंगे। जिसमें गढ़वाल और कुमांऊ मंडल में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण 17 जून से शुरू होगा। प्रशिक्षण का आयोजन राज्य सैनिक विश्राम गृह देहरादून में किया जाएगा।