उत्तराखंड: युवा हो जाएं तैयार, जल्द लोअर पीसीएस के इतने पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द  लोअर पीसीएस में भर्ती की जाएगी।

117 पदों के लिए होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने लोअर पीसीएस सेवा भर्ती के लिए राज्य लोक आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है। जिसमें 117 पदों के लिए यह भर्ती होगी। इनमें 12 पद राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों के लिए आरक्षित किए जाएंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

रिपोर्ट्स के मुताबिक सात विभागों के 117 पदों के लिए यह भर्ती होगी। इसमें नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक, खांडसारी, निरीक्षक श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद है।