उत्तराखंड: युवा हो जाएं तैयार, UKSSSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन शुरू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

जिसमें ड्राफ़्टर, तकनीशियन ग्रेड-2 (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल), ट्यूबवेल मिस्त्री और अन्य तकनीकी श्रेणी के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए आयोग राज्य में विभिन्न विभागों में कुल 196 पदों पर भर्ती होगी।

देखें वेबसाइट

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 18 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।