उत्तराखंड: युवाओं को उपनल के जरिए जल्द विदेशों में मिलेगी नौकरी, सभी पहलुओं से सुरक्षित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवाओं को अब विदेशों में जल्द उपनल के माध्यम से नौकरी का लाभ मिलेगा।

इन देशों के साथ हो रहा एमओयू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए उपनल का आस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी और दुबई की कंपनियों के साथ एमओयू हो रहा है। इस संबंध में शनिवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपनल इन देशों में आउटसोर्स आधार पर मानव श्रम उपलब्ध कराएगा। कहा कि विदेश में सेवा का अवसर मिलने से जहां युवाओं के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी, वहीं आर्थिक रूप से भी युवा अधिक सशक्त होंगे। कहा कि उपनल के मार्फत विदेश में नौकरी पर जाना सभी पहलुओं से सुरक्षित होगा।