बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बेरीनाग में रामलीला का सांसद अजय टम्टा ने शुभारंभ किया। श्री नागदेव रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला राम जन्म के साथ शुरू हो गई है।
यह रहें मुख्य अतिथि
इस मौके पर शुभारम्भ करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि रामलीला हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करती है। केन्द्र में देशभक्तों की सरकार है ,जो 500 साल बाद अयोध्या में विशाल राम मंदिर का निर्माण कर रही है। साथ ही उन्होंने रामलीला मंच निर्माण के लिए एक लाख पचास हजार रुपये देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि विधायक फकीर राम टम्टा रहे।
रामलीला मंचन में पहले दिन का कार्यक्रम
रामलीला मंचन में पहले दिन नट नटी संवाद, रावण, कुंभकर्ण के भगवान शिव की तपस्या करने और राम जन्म तक रामलीला का मंचन किया गया ।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष हेम पंत, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बलवन्त सिंह धानिक, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कालाकोटी, सचिव देवेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष जीवन धानिक, कमलेश पंत, मोना पंत, राजेश पंत, पुष्कर सिंह धामी ,हनुमान रावत, कमल पंत, सुरेश पंत, इन्द्र धानिक, त्रिभुवन भंडारी, ललित बाफिला, अमित पाठक, राजेश रावत, प्रमोद उप्रेती, विमलेश पंत, धीरज जोशी भीम उप्रेती, राजेश कार्की, राजा मियांन, गंगा सामंत,विशाल प॓त, जीवन पाठक ,कमल जोशी मौजूद रहे।