उत्तराखंड: UKPSC ने ग्रुप सी के 645 पदों पर निकाली भर्ती, इस लिंक पर जाकर करें आवेदन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है।‌‌ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कृषि/बागवानी/पशुपालन विभाग में ग्रुप सी के 645 पदों पर भर्ती निकाली है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

इन पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन यूकेपीएससी ग्रुप सी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के जरिए किया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के इस भर्ती अभियान में कुल 645 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है।

जानें रिक्तियों का ब्योरा

354 रिक्तियां सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 3 (कृषि विभाग) के पद के लिए हैं।

245 रिक्तियां बागवानी पर्यवेक्षक वर्ग 3 (बागवानी विभाग) के पद के लिए हैं।

27 रिक्तियां बागवानी निरीक्षक वर्ग 2 (उद्यान विभाग) के पद के लिए हैं।

3 रिक्तियां सहायक मशरूम विकास अधिकारी, वर्ग-2 (उद्यान विभाग) के पद के लिए हैं।

3 रिक्तियां सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वर्ग-2 (वनस्पति विज्ञान) (उद्यान विभाग) के पद के लिए हैं।

3 रिक्तियां सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वर्ग -2 (बागवानी), (बागवानी विभाग) के पद के लिए हैं।

2 रिक्तियां सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी, वर्ग -2 (बागवानी विभाग) के पद के लिए हैं।

3 रिक्तियां चारा सहायक, ग्रुप-2 (पशुपालन विभाग) के पद के लिए हैं।

5 रिक्तियां चारा सहायक, समूह-3 (पशुपालन विभाग) के पद के लिए हैं।

जानें आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

देखें वेबसाइट

ग्रुप सी भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर आवेदन करना होगा।