उत्तराखंड: पीएम नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावित दौरा, चंपावत के मायावती आश्रम में करेंगे विश्राम, 122 साल बाद खुलेगा स्वामी विवेकानंद का कमरा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द उत्तराखंड दौरे पर आ रहें हैं। जिसको लेकर सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

उत्तराखंड आ रहें पीएम नरेन्द्र मोदी, तैयारियां शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेन्द्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए चंपावत प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इस दौरे के क्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी लोहाघाट भी जाएंगे। बताया गया है कि लोहाघाट के मायावती आश्रम में स्वामी विवेकानंद का कमरा है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मायावती आश्रम में करीब 20 घंटे रुक सकते हैं। बताया गया है कि स्वामी विवेकानंद के कमरे में 122 साल बाद दूसरा व्यक्ति रात्रि विश्राम करेगा। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के ठहरने और भोजन की तैयारी पूरी कर ली है।

हिमालय दर्शन के अलावा ओम पर्वत और नंदा देवी चोटी होगा खास आकर्षण

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस आश्रम में रात्रि विश्राम कर चुके हैं। इस संबंध में सुहदानंद महाराज ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के कमरे में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे। इसकी व्यवस्था कर दी गई है। बताया कि 122 साल बाद पहली बार ये कमरा रात्रि विश्राम के लिए खोला जा रहा है।‌ सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 11 या 12 अक्टूबर की शाम पहुंचेंगे। दूसरे दिन सुबह पीएम मोदी की रवानगी होगी। मायावती आश्रम से हिमालय दर्शन के अलावा ओम पर्वत और नंदा देवी चोटी पीएम मोदी का खास आकर्षण होगा।