उत्तराखंड: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर की फायरिंग, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ढकिया नंबर एक निवासी नरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 8 अक्टूबर की शाम गांव के ही प्रदीप शर्मा पुत्र शेर चंद्र व उसके साथी पप्पू शर्मा, कार्तिक शर्मा उसके भतीजे शेखर पुत्र स्वर्गीय हरपाल सिंह जो उसके भतीजे के साथ रंजीत रखते हैं। जिसके चलते उन्होंने जान से मारने की नीयत से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर वह और रामपाल पुत्र भोजूराम शेखर को बचाने के लिए आए, तो सोनू शर्मा ने तमंचा निकालकर शेखर के ऊपर फायर कर दिया। जिससे वह बाल बाल बच गया। उसके बाद उन्होंने तमंचे की बट से शेखर के साथ मारपीट की। जिससे उसके सिर व नाक पर चोट आई।

मुकदमा दर्ज

जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।